मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल फिर दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालातों को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं. राजनीतिक गलियारे में हो रही चर्चाओं के मुताबिक सीएम बघेल को दिल्ली बुलाए जाने की खबर है. सीएम बघेल कल दिल्ली जा सकते हैं. CM बघेल दिल्ली जाएंगे इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीते दिनों राहुल गांधी से सीएम बघेल और मंंत्री सिंहदेव की मीटिंग हुई थी. इसके बाद अब फिर से मीटिंग की खबर से सियासी हलचल तेज है.

सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक भी कल दिल्ली जाएंगे. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालातों को लेकर आलाकमान से मुलाक़ात करेंगे. इसे लेकर विधायकों की बैठकें हो रही हैं. सर्किट हाउस में मीटिंग के बाद कई विधायक सीएम हाउस पहुंचे हैं. जहां सीएम भूपेश बघेल से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक सर्किट हाउस में 10 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई है. इसी लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इस बैठक में विधायक बृहस्पत सिंह, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, गुरुदयाल बंजारे, पुरषोत्तम कंवर, कुंवर निषाद, चिंतामणि महाराज, भुनेश्वर बघेल रश्मि सिंह समेत अन्य विधायक शामिल हुए.

बता दें कि 24 अगस्त को दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की करीब 3 घंटे तक बैठक हुई थी. बैठक में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया भी शामिल थे. बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से बातचीत की थी. जहां उन्होंने कहा था कि किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है.