माओवादियों के अड्डे में जवानों ने बोला धावा, उखाड़ फेंके नक्सल कैंप, कई घंटों से मुठभेड़ जारी

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। जिले के नहाड़ी जंगल में गोरगुंडा की पहाड़ियों पर नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई है. पिछले 5 घंटे से चल रही मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के 8 से 10 कैंप उखाड़ फेंके हैं. इसके साथ ही मैग्जीन और एके 47 रायफल समेत काफी मात्रा में अन्य सामान भी बरामद किए हैं.

जंगल में नक्सलियों से संबंधित इनपुट मिलने के बाद डीएरजी के जवान उस जगह पर पहुंचे. गोरगुंडा की पहाड़ियों में माओवादियों ने कैंप लगा रखा था. जवानों को अपनी तरफ बढ़ता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. घटना की पुष्टी एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.

बताया गया कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है. जगह-जगह मुठभेड़ स्थल पर खून के निशान दिख रहे हैं. जवान नक्सलियों का पीछा कर रहे हैं. मुठभेड़ में नक्सली लीडर चैतू की टीम फंसी है. मुठभेड़ वाले इलाके में कमजोर नेटवर्क होने की वजह से बार बार जवानों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. मगर अब तक जवानों के घायल की कोई खबर नहीं है.