‘जोगी जन अधिकार यात्रा’ के साथ होगा JCC (J) का चुनावी आगाज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने रविवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों राष्ट्रीय दलों को घेरते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों की सरकारों ने हमारे छत्तीसगढ़ को केवल वोट के बदले खोट देने का काम किया है. पहले एक राष्ट्रीय दल के मुख्यमंत्री ने 15 सालों में वादाखिलाफी और लूट का इतिहास रचा, तो अब दूसरे राष्ट्रीय दल के मुख़्यमंत्री वादाखिलाफी और लूट के रिकॉर्ड को 4 सालों में ही तोड़ने में जोर शोर से लगे हैं.

अमित ने कहा पहले बोनस की वादाखिलाफी, फिर शराबबंदी, नियमतिकरण, आवास और बेरोजगारों को 2500 रुपये हर महीने देने तक की वादाखिलाफी की सूची बहुत लंबी है. जोगी ने कहा कि इस तरह दोनों राष्ट्रीय दलों पर चोर चोर मौसेरे भाई की कहावत चरितार्थ होती है. उन्होंने कहा कि ‘मैं ये मानता हूं कि दोनो दलों को उनके कृत्यों और कुशासन के लिए कोसने से कुछ नहीं होगा. समय आ गया है कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने कल को उज्ज्वल बनाने, राजनीति की एक नई व्यवस्था की नींव रखे और क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ मिलकर अपने विकास को सुनिश्चित करे.’ उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में करीब 350 दिन बाकी हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इसी महीने से अपनी चुनावी तैयारी का आगाज करने जा रही है. अमित ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ‘जोगी जन अधिकार’ पदयात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस यात्रा का नेतृत्व करुंगा और छत्तीसगढ़ के हर वर्ग और हर जाति के लोगों तक अपने विजन को पहुंचाऊंगा.

अमित जोगी ने बताया कि पहले चरण में ‘जोगी जन अधिकार पदयात्रा’ 300 किलोमीटर की होगी और राज्य के 6 विधानसभाओं – मस्तूरी, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर, चंद्रपुर और बिलाईगढ़ से जाएगी. 18 दिसंबर को परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 266वीं जयंती के दिन गिरौदपुरी में पदयात्रा के पहले चरण का समापन होगा. उन्होंने कहा ‘जोगी जन अधिकार पदयात्रा’ के माध्यम से बूथ स्तर पर नए लोगों, विशेषकर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा और एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा. ‘जोगी जन अधिकार यात्रा’ से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा और नई शक्ति के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों की उम्मीदों की नई किरण बनने का प्रयास करेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित जोगी ने 5 घोषणाएं की, जिसे लेकर वे पदयात्रा करेंगे और लोगों को अपने अभियान से जोड़ेंगे. ये घोषणाएं इस प्रकार हैं-

1.) 2500 रुपये समर्थन मूल्य केवल एक फर्जीवाड़ा है. खाद और बारदाना निजी व्यापारियों और दलालों से खरीदने किसानों को मजबूर करना, व्यापारियों से कमीशन लेना और 2500 रुपये समर्थन मूल्य की वाह वाही लूटना ‘एक हाथ से न्याय का नाटक और दूसरे हाथ से कमीशन का पॉकेट’ यही इस सरकार का मॉडल है. इसके अलावा बढ़ती महंगाई ने किसानों की लागत को और बढ़ा दिया है. इसलिए हम किसानों के लिए 3200 रुपये समर्थन मूल्य देने की मांग करते हैं.

2.) बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था. 4 साल हो गए, एक पाई नही दी गई. और शून्य बेरोजगारी का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. एक भृत्य के पोस्ट के लिए लाखों पोस्ट ग्रेजुएट के आवेदन सरकार के फर्ज़ी प्रचार की पोल खोलती है. हम यह मांग करते हैं कि 48 महीनों के हिसाब से छत्तीसगढ़ के हर युवा बेरोजगार के खाते में 1.20 लाख रुपये डाले जाएं.

3.) गरीबों के लिए आवास नहीं बनाना सबसे बड़ा पाप है. हम ये मांग करते हैं कि सरकार हर हितग्राही के खाते में तत्काल पांच लाख रुपये डाले, ताकि लोग अपना आवास बना सकें.

4.) अनुसूचित जाति को 16% और जनजाति को 32% आरक्षण में थोड़ी भी कांट छांट हम इस सरकार को नहीं करने देंगे.

5.) शराबबंदी को तत्काल मैदानी क्षेत्रों में लागू किया जाए.

अमित जोगी ने कहा भाजपा छत्तीसगढ़ में पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है. 15 साल का पाप इतनी जल्दी नहीं धुलने वाला. ये भाजपा का कार्यकर्ता भी अच्छे से जानता है कि 2023 में पार्टी अपनी 14 सीटें बचा ले यही बहुत बड़ी बात है. छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति हमारे लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर हैय अपनी बात जनता तक पहुंचाने का और जनता को उनका क्षेत्रीय मंच देने का. अगला चुनाव जनता कांग्रेस और दिल्ली कांग्रेस के बीच होगा. अगला चुनावी मुकाबला हाथ और हल के बीच होगा. उन्होंने कहा हमारा कृषि प्रधान प्रदेश है और जब जनता यहां की उपजाऊ भूमि पर हल चलाएगी तो निःसंदेह उससे सोना उगलेगा. अमित ने कहा कि मेरा हाई कमान दिल्ली या नागपुर नहीं, बल्कि मेरे छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता है. आपका हर फैसला मेरे लिए सर आंखों पर है. हम छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल कर रहेंगे.

Exit mobile version