आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे जशपुर¸ पूर्व केन्द्रीय मंत्री जूदेव की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के लिये जशपुर पहुंचे और वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को लेकर राजनीति गरमा गई है। चूंकि ऐन विधानसभा चुनाव के कुछ माह पहले उनका आदिवासी क्षेत्रो में दौरे को लेकर राजनीत सरगर्मी भी बढ़ गई है।

मोहन भागवत आज झारखण्ड के राजधानी रांची से होते हुए सड़क मार्ग से जशपुर पहुंचे और वहां आश्रम में विश्राम करने के बाद जशपुर जिला मुख्यालय में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व प्रखर नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और वहां के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वे सरगुजा संभाग के अंबिकापुर पहुंचेगे और वहां भी एक आमसभा के अलावा अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वापस रवाना हो जाएंगे।

आरआरएस के सूत्रों बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ मंे होनें वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आरएसएस ने एक बड़ी जिम्मेदारी ली है और उसके फलस्वरूप खुद मोहन भागवत छत्तीसगढ़ के दौरे में पहुंचकर यहां की स्थितियों का जायजा लेने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे।

Exit mobile version