ऑटो से टक्कर मारकर हुई जज की हत्या…सीसीटीवी फुटेज से सामने आया VIDEO, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

Chhattisgarh Crimes

धनबाद। सड़क हादसे में मारे गए धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत की जांच पुलिस ने हत्या के एंगल से शुरू कर दी है। पहले माना जा रहा था कि न्यायाधीश की माैत एक सामान्य दुर्घटना है। लेकिन हादसे का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद रहस्य गहरा गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि ऑटो ने जानबूझकर धक्का मारा है। न्यायाधीश सड़क के एकदम किनारे तेजी से चले जा रहे थे। पीछे से ऑटो धीरे-धीरे उनकी ओर बढ़ता है और धक्का मार निकल जाता है।

इधर इस मामले में घनबाद से सटे गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक और उसके दो सहयोगी को गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नंबर के रहने वाले हैं। इधर पुलिस ने ऑटो को भी जब्त कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर धनबाद ले गई है।

6 महीने पहले ही आए थे धनबाद

बता दें कि न्यायाधीश उत्तम आनंद ने छह माह पहले ही धनबाद के न्यायाधीश के रूप पदभार ग्रहण किया था. इसके पूर्व वह बोकारो के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे. रोज की तरह न्यायाधीश उत्तम मॉर्निंग वॉक करने 5 बजे सुबह अपने आवास से निकले. इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के आगे न्यू जज कॉलोनी मोड़ पर एक ऑटो उन्हें टक्कर मार कर फरार हो गया. सड़क पर तड़पता देख पवन पांडे नामक एक राहगीर ने उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए SNMMCH भेजा, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

गुरुवार को वरिष्ठ वकील और पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के सामने इस मामले को उठाया। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से सिंह ने शीर्ष न्यायालय से इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई करने की अपील की। विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की भी मांग की है।