चोरी हुए रेलवे का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

रेल सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट रायपुर ने की कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रेलवे से चोरी होने वाले सामानों की खरीदी करने वाले कबाड़ी को रेल सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट रायपुर ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई 2021 को रेल सुरक्षा बल मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रायपुर द्वारा सूचना मिली की आरवीएच तथा मंदिर हसौद के बीच किलोमीटर नंबर 11/25  एवं 11/31 पर मेन लाइन से ओएचई का 02 सेट कुल (कुल 34 नग 1320 किलोग्राम) बैलेंस वेट चोरी हो गया है। इस संबंध में मुखबिर लगाए गए तथा आसपास क्षेत्र में लगातार पतासाजी की गई। 16 जुलाई 2021 को संबंधित विभाग ओएचई रायपुर द्वारा प्राप्त मेमो आधार पर मूल्य निर्धारित होने पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट रायपुर में अज्ञात विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/21 धारा 3(अ) रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम कायमी किया गया।

जांच के दौरान प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार रेल सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट रायपुर द्वारा चौकी प्रभारी मंदिर हसौद एवं अन्य बल सदस्यों सहित मुखबिर सूचना आधार पर तुलसी-बाराडोरा गांव मे स्थित बिकेलाल उर्फ सागर की लोहा कबाड़ी दुकान में छापामारी दौरान 6 नग 40 किलोग्राम एवं एक नग 20 किलोग्राम (कुल 7 नग 260 किलोग्राम) रेलवे ओएचई बैलेंस वेट को पाया। उक्त सामग्री के वैध अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उक्त दुकान के संचालक बिकेलाल धृतलहरें उर्फ सागर स्वर्गीय   भावदास, उम्र 33 वर्ष सचिन तुलसी गांव थाना मंदिर हसौद निवासी की दुकान से उक्त रेलवे संपत्ति को जप्त किया गया।

पूछताछ में उसने बबलू एवं एक अन्य व्यक्ति से यह सामान लेना स्वीकार किया। उक्त प्रकरण में आरोपी रिसीवर बिकेलाल धृतलहरें को गिरफ्तार कर अन्य दो फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है।