कुआं हादसे में 11 लोगों की हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

गंजबसौदा। कुंआ हादसे में मौत का आंकड़ा 11 हो गया है। अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं, वहीं 19 लोगों को बचाया गया है। कल शाम 6 बजे से चल रहा रेस्क्यू का काम आज देर रात 9 बजे खत्म हुआ। आपको बता दें कि कुएं में गिरे एक बच्चे को बचाने के लिए जुटी भीड़ की वजह से कुआं धंस गया था, जिसमें 30 लोग डूब गये थे। 30 लोगों में से 19 लोगों को पहले ही बचाया जा चुका था, जबकि 11 लोग मिसिंग थे। पूरे दिन चले रेस्क्यू के बाद देर रात 11 शवों को प्रशासन ने NDRF और SDRF की मदद से बाहर निकाल लिया।

12 वर्षीय रवि अहिरवार कुएं में गिर गया। उसे तलाशने के लिए कुएं की छत पर कई लोग पहुंच गए। कुआं का केवल एक हिस्सा पानी भरने के लिए खुला छोड़ा था, बाकी हिस्से में आरसीसी की छत थी। इसी छत पर कई लोग खड़े थे। यह छत एकाएक भरभराकर कुएं में धंसक गई। इसके साथ ही यहां खड़े लोग भी कुएं में समा गए।

बचाव अभियान के दौरान कुएं की दीवार के सहारे खुदाई कर उसका पानी बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी, तभी मिट्टी धंसक गई और वहां खड़ा ट्रैक्टर और दो लोग कुएं में जा गिरे। वहीं कुएं में बचाव अभियान में जुटे तीन बचावकर्मी भी मिट्टी में दब गए जिन्हें बमुश्किल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

इस हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान किया गया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, घायलों को 50 हज़ार रुपये और निशुल्क: इलाज की घोषणा की गई है.