रायपुर कोर्ट पहुंचे कालीचरण महाराज ने कहा – मैंने जो कहा था वो आज भी सही, धर्मसंसद में महात्मा गांधी पर की थी विवादित टिप्पणी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज शुक्रवार को रायपुर कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कालीचरण महाराज ने कहा कि उन्हें अपने द्वारा की गई टिप्पणी पर कोई अफसोस नहीं है. कालीचरण महाराज ने कहा कि मुझे देश की न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और मैं उसका सम्मान करता हूं.

बता दें कि कालीचरण महाराज उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए नाथूराम गोड़से की तारीफ की थी.

कालीचरण महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने जो कहा था वह आज भी सत्य है. आगे काली माई की इच्छा है. मुझे न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. जो लोग न्याय पालिका का सम्मान नहीं करते हैं वो देशद्रोही हैं.

छत्तीसगढ़ में आयोजित इसी साल धर्म संसद में उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी सोशल मीडिया में उनके बयान की क्लिप भी जमकर वायरल हुई थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कालीचरण को अरेस्ट किया था और इसके बाद उन्हें करीब तीन महीने बाद जेल से जमानत मिली थी.