कोंडागांव के केशकाल घाटी का राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइकर्स के बाइक स्टंट का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव के केशकाल घाटी का राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइकर्स के बाइक स्टंट का मामला सामने आया है। बाइकर्स सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में जान जोखिम में डाल रहे हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही के बीच बाइकर्स खतरनाक बाइक स्टंट कर रहे हैं। वे इन करतबों के वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हैरानी की बात है कि घायल होने के बाद भी कुछ युवा अस्पताल में अपनी बहादुरी दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

स्टंट बाइकरों की वजह से आम लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की उदासीनता के कारण स्टंटबाजों को खुली छूट मिल गई है। न चालान काटे जा रहे हैं, न वाहन जब्त किए जा रहे हैं। इन स्टंटबाजों की वजह से आम नागरिक भी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। घाटी में अचानक सामने आकर स्टंट करने से दूसरे वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है।

क्षेत्र के नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से केशकाल घाटी में सीसीटीवी कैमरे लगाने, गश्त बढ़ाने और स्टंटबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बाइकर्स के खिलाफ होगी कार्रवाई

केशकाल के एएसआई धीरेन्द्र ठाकुर ने कहा, अब तक ऐसे स्टंट करने वालों के खिलाफ थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इन पर नजर बनाए हुए है। आम जनता से अपील है कि यदि वे किसी व्यक्ति को इस तरह का स्टंट करते देखें, तो उसके वाहन नंबर के साथ पुलिस को सूचना दें। जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को जनता के सहयोग की अपेक्षा है।

Exit mobile version