कोरबा नगर निगम के खाते से 79.42 लाख रुपए गायब होने का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesकोरबा नगर निगम के खाते से 79.42 लाख रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। सीएमएस कंपनी डेली कलेक्शन की राशि एक्सिस बैंक को भेज रही थी। लेकिन 2023 जनवरी से 2024 जनवरी तक पैसा जमा ही नही हुआ।निगम को जब पता चला कि यह राशि बैंक में जमा नहीं हुई, तो जांच शुरू की गई। जिसके बाद नगर निगम के प्र. सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने एक्सिस बैंक प्रबंधन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि तत्कालीन एक्सिस बैंक प्रबंधन ने राशि का गबन किया है।जांच के लिए समिति का गठन

 

मामला जिले के टीपी नगर ब्रांच का है। निगम ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि एक्सिस बैंक की कोरबा शाखा में निगम के खाते में यह राशि जमा नहीं की गई।

 

दोनों पक्षों से पूछताछ जारी

 

थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि बैंक के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत गबन का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बैंक प्रबंधन और निगम कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।मामले की विस्तृत जांच जारी है।

 

पूछताछ के बाद होगी कार्रवाई

 

बता दें कि सीएमएस कंपनी निगम की ओर से ऑथराइज्ड कंपनी है, जो निगम से पैसा कलेक्ट कर एक्सिस बैंक में जमा करती है। बैंक प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है जो भी इसके लिए ऑथराइज्ड पर्सन होगा उससे पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद होगी कार्रवाई होगी।

Exit mobile version