लाखों के टायर चोरी मामले में खरीददार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, 26 लाख रुपए के टायर बरामद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशन में बनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन की विशेष टीम ने लाखों के टायर चोरी मामले में खरीददार आरोपी को सरायपाली महासमुंद से गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि मामला टैगोर नगर निवासी अंशय सहगल के कटोरा तालाब स्थित शोरूम व गोदाम का है। लॉकडाउन के चलते सहगल अपने गोदाम पर 4 महीनों से जा नहीं पाए थे, पूरा काम-काज मैनेजर कमल निराला को सौंप कर रखा था। चूंकि कमल पिछले 5 वर्षों से सहगल के यहां कार्यरत था इसलिए सारे काम का जिम्मा व हिसाब-किताब कमल ही रखता था। लॉकडाउन के बाद जब सहगल अपने गोदाम पहुंचते हैं तो टायरों की गिनती में हेरफेर का मामला सामने आता है जिसके बाद मैनेजर कमल संतोषजनक जवाब नहीं देकर फरार हो जाता है। सहगल ने सिविल लाइन थाना में आरोपी मैनेजर के विरुद्ध 50 लाख से अधिक टायर चोरी का मामला दर्ज करवाया था जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 381 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की थी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी भोले अग्रवाल को महासमुंद के सरायपाली से गिरफ्तार किया है जो सस्ते दामों पर विभिन्न कंपनियों के चोरी के टायरों की खरीदी कर उसे अपने क्षेत्र के ट्रक मालिकों को महंगे दामों में बिक्री करता था। पुलिस ने भोले के पास से लगभग 26 लाख रुपयों के टायर को बरामद कर लिया है व मुख्य आरोपी कमल निराला की तलाश कर रही है।