दंतेवाड़ा। देर रात कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर भूस्खलन से रेलमार्ग बाधित हो गया। इसके चलते विशाखापटनम से किरंदुल व जगदलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें कोरापुट में ही फंसी हुई हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक देर रात 2 से 3 बजे के बीच मनबर व जरटी स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। रेलमार्ग पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा आकर गिरने से ट्रैक और ओएचई केबल को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद मालगाड़ियां व यात्री ट्रेनें बाधित हैं। रेलवे ने मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।
दंतेवाड़ा के नहाड़ी के जंगलों में हुए मुठभेड़ में एक और महिला नक्सली की मौत, पांच लाख का इनाम है घोषितदंतेवाड़ा के नहाड़ी के जंगलों में हुए मुठभेड़ में एक और महिला नक्सली की मौत, पांच लाख का इनाम है घोषित
ये ट्रेनें हुई प्रभावित
राउरकेला से जगदलपुर आने वाली एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट में रद कर दी गई है। जगदलपुर से सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई समलेश्वरी एक्सप्रेस जयपुर से वापस जगदलपुर लौट रही है। किरंदुल पैसेंजर को दंतेवाड़ा से जयपुर के बीच चलाया जाएगा। रेल अधिकारियों ने बताया है की लाइन क्लियर होने में दिन भर का समय लग सकता है।