जांजगीर जिले में शराब दुकान के गार्ड की हत्या, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा।  जिले में शराब दुकान के गार्ड की हत्या कर दी गई है। उसका शव सुबह दुकान के अंदर की पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि वारदात को सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया है। घटना के विरोध में गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मुलमुला में चक्काजाम कर दिया है, जिसके कारण 3 घंटे तक जांजगीर-बिलासपुर रोड बंद रहा। मामला मुलमुला थाना के नरियरा गांव का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, महेश्वर शांडिल्य (42) ग्राम छयडोलिया का निवासी था। वह नरियरा गांव में शराब दुकान में गार्ड की नौकरी करता था। सोमवार रात को भी वह ड्यूटी के लिए दुकान आया था। इसी बीच देर रात ही किसी ने उसकी हत्या कर दी।

जब दुकान के कर्मचारी सुबह दुकान पहुंचे, तो अंदर गार्ड का शव पड़ा था। कर्मचारियों ने देखा कि महेश्वर का शव दुकान के अंदर बेड पर पड़ा हुआ है। उसके चेहरा को तकिए से दबाया गया था। आस-पास काफी खून फैला हुआ था। शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं। कर्मचारियों ने इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी। परिजनों को भी बताया गया।