सूरजपुर जिलें में 5 मई तक बढ़ा लाॅकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। लाख कोशिशों के बाद भी छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन यहां कई हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए छत्तीसगढ़ में लगभग सभी जिलों में लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है। कि सूरजपुर में भी लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सूरजपुर में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लागू लगाया गया था उसके बाद बढ़ाकर 26 अप्रैल किया गया था। जो अब बढ़ाकर 5 मई तक लाॅकडाउन लगाने का आदेश जारी किया गया है।

आपकों बता दें कि इस लाॅकडाउन में थोड़ी राहत दी है। जिला प्रशासन ने स्ट्रीट वेंडर द्वारा सब्जी, फल, किराना समान बेचने की छूट दी है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने लाॅकडाउन का नया आदेश जारी किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 17397 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 14284 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 219 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 6893 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

 

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes