रायपुर में 5 मई तक बढ़ेगा लाॅकडाउन, प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने दिया बयान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया गया है। प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चैबे ने इसकी पुष्टि की है। मंत्री ने कहा कि कलेक्टर जल्द ही आदेश जारी करेंगे। इसके अलावा कलेक्टर लॉकडाउन की गाइडलाइन भी जारी करेंगे। मंत्री चौबे ने बताया कि कलेक्टर कुछ देर बाद व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद आदेश जारी किया जाएगा।

सूरजपूर जिले से इसकी शुरूआत हो गई है। सूरजपुर कलेक्टर ने 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया है। हालांकि लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी है। जिला प्रशासन ने स्ट्रीट वेंडर द्वारा सब्जीए फलए किराना समान बेचने की छूट दी है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने लॉकडाउन का नया आदेश जारी किया है।

बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना का केस थम नहीं रहा है। हर दिन केस में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते प्रदेश के सभी जिलों में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की पूरी संभावना है। सूरजपूर के अलावा अन्य जिलों में आज शाम तक लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश आ सकते हैं।