रायगढ़ के एक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। फिल्म की तर्ज पर एक्सिस बैंक के मैनेजर से करोड़ों रुपये की लूट की वारदात हुई है। सुबह लगभग नौ बजे बैक के अंदर नकाबपोश घुसकर लुटेरे ने बैंक के मैनेजर पर चाकू से वार किया और रुपये लूटकर भाग गया। कितनी राशि गई है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। त्योहारी सीजन होने से राशि के लाखों में होने की चर्चा है। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी और टीआई, साइबर सेल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

Chhattisgarh Crimes

घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी करते हुए अपराधियों की पतासाजी शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में कुछ सीसीटीवी कैमरा के तकनीकी दिक्कतों के चलते बंद होने की बात सामने आई है। रायगढ़ एक्सिस बैंक में लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है।

वहीं मामले को लेकर एसएसपी सदानंद कुमार का कहना है कि, डकैतों मे बैंक मैनेजर के पैर में चाकू मारा और बैंक स्टाफ को बंदी बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सभी आरोपी फरार हो गए हैं. अलग-अलग टीम गठित कर जांच की जा रही है. 6-7 आरोपियों की होने की आशंका है. जिसमें से कुछ जानलेवा हथियार लिए हुए थे. साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाया है. उसका बैकअप लेकर जांच की जा रही है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी की गई है और अन्य राज्यों के पुलिस को भी जानकारी दी गई है.

ढिमरापुर रोड पर स्थित एक्सिस बैंक जहां लूट की गई, पुलिस की जांच चल रही है। - Dainik Bhaskar

बैंक के बाहर बाइक सवार दो युवक बैग लेकर बैठते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।