मड़ाई मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर, इससे बढ़ती है सद्भावना : संजय नेताम

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मैनपुर के ग्राम मुड़गेलमाल में सांस्कृतिक मड़ई मेला का आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा किया गया। इस मड़ाई मेले के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम शामिल हुए और पारंपरिक तरीके से देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगलकामना किए। इस मेले में सात पारा के हजारो की सँख्या में ग्रामीण आते हैं।

कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामवासियों के द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम का पारंपरिक रूप से स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है। हमारे क्षेत्रवासी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं जो निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। हमारी राज्य सरकार ने भी छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहा के तीज-त्यौहारों को सहेजने की शुरूआत की है।

Chhattisgarh Crimes

उन्होंने कहा कि गांव में मड़ई मेला खुशियों का त्यौहार है। गांव के लोग आपसी-भाईचारें के बीच इस मेले को आयोजित कर मनाते हैं। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जो आपसी सौहार्द को बढ़ाती है। इस तरह का आयोजन गांव में होता रहे और आप सभी सुख-शांति से सद्भावनापूर्वक रहे यहीं कामना है। इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख टेकधर धुर्वा, वेदनाथ पुजारी,पुनितराम धुर्वा,सरपंच पद्मा धुर्वा, रूपाधर धुर्वा, लखन यादव, टिकचंद यादव,भुवेंद्र जगत,हलमन धुर्वा, ओमप्रकाश जगत,उपेंद्र यादव सहित ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।