महानदी और इन्द्रावती भवन के कर्मचारियों को 7 दिन की ड्यूटी के बाद क़्वारंटाईन होने 14 दिन की मिलेगी छूट्टी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मंत्रालय में लगातार कोविड संक्रमितों के मिलने से हलाकान और राहत तलाश रहे कर्मचारियों को सरकार से बड़ी राहत की खबर है। सरकार ने तय किया है कि, मंत्रालय जिसमें इंद्रावती और महानदी दोनों ही शामिल हैं वहाँ पर कर्मचारियों की संख्या न्यूनतम रखी जाएगी साथ ही सात दिन के बाद कर्मचारियों को चौदह दिन का क्वारनटाईन वक्त दिया जाएगा।

कर्मचारी संघ और मुख्य सचिव आर पी मंडल के बीच हुई इस चर्चा के नतीजे को लेकर अधिकृत आदेश आना बचा है। लेकिन कर्मचारी संगठनों से मिली जानकारी के अनुसार यह सूचना पुष्ट है।

कोविड संक्रमण के बढ़ते दौर में मंत्रालय में पदस्थ कर्मचारियों के लिए यह फैसला राहत भरा है। चौदह दिन के क्वारनटाईन पीरिएड में यदि कर्मचारियों को कोविड के लक्षण उभरते हैं तो उन्हें उपचार का पर्याप्त अवसर भी मिलेगा और वे कोविड संक्रमण को फैलाने के वाहक भी नहीं होंगे।

Exit mobile version