महासमुंद आबकारी विभाग ने आबकारी जांच चौकी टेमरी में पकड़ी उड़ीसा की शराब

वाहन जप्त कर आरोपी को किया गिरफ़्तार

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में दिनांक 22/02/21 को बागबाहरा आबकारी दल द्वारा उड़ीसा राज्य की अवैध मदिरा परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की गयी। मुखबिर की सूचना मिलने पर आबकारी दल द्वारा आबकारी जाँच चौकी टेमरी में वाहन जाँच के दौरान उड़ीसा से आती हुयी आरोपी भारतलाल निषाद निवासी ग्राम भदरसी थाना बागबाहरा के वाहन होंडा साइन क्र CG 06 GQ 5301 की जाँच करने पर एक बैग में 135 नग जेब्रा छाप उड़ीसा निर्मित मदिरा प्रत्येक में 200 ml कुल 27.0 ली. मदिरा बरामद किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क),36 के तहत गिरफ़्तार किया गया तथा वाहन को कब्जे आबकारी लिया गया ।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सविता रानी मेश्राम, मधुकर श्याम हरित, के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक यज्ञशरण शुक्ला, आरक्षक इरफान अली , लेखराम देशमुख एवं वाहन चालक गांधीराम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।