महासमुंद पुलिस ने 2 लाख 82 हजार रुपए कैश समेत 4 जुआरियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुद भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम के सिलसिले में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को मुखबिर से सुचना मिली की सुंदरदाई मंदिर के पीछे ऑवलाचक्का पहाड़ी के पास सरायपाली में कुछ लोग बैठकर रुपए पैसों का का दाव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं।

इसकी सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए जगह स्थान पर पहुंचकर जुआ खेल रहे व्यक्तियो को घेराबंदी कर अवैध जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम – 35 वर्षीय गुलाब साहू,जिला बलौदाबाजार, 40 वर्षीय महावीर साहू, जिला बलौदाबाजार, 43 वर्षीय मोहनलाल साहू, जिला जांजगीर चापा और 42 वर्षीय मुकेश कुमार कर्ष, जिला जांजगीर चापा का बताया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लाख बियासी हजार सात सौ रूपए नगदी रकम, 52 पत्ती ताश, एक celeriyo कार जिसकी कीमत करीबन 4 लाख रुपए है, जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर धारा 151 जा. फौ. की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में एसआई विनोद नेताम प्रधान आरक्षक जयंत बारिक अशोक बाघ आर योगेंद्र बंजारे मानवेंद्र ढीढी शिवशंकर राज योगेन्द्र दुबे भूपेश प्रधान दिनेश बूडेक कमल जांगड़े सरफुद्दीन अंसारी अनंत गेंड्रे मोहन साहू जगदीश मरकाम राकेश साडिल्य व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा .