कॉमनवेल्थ गेम्स 8वां दिन : कुश्ती में बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने जीता सोना

CWG 2022: भारत को मिला 8वां गोल्ड मेडल; बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने जीता स्वर्ण पदक; अंशु मलिक को मिला रजत

Chhattisgarh Crimes

बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन के मुकाबले चल रहे हैं। कुश्ती में भारत के दो गोल्ड आ गए हैं। साक्षी मलिक ने 62 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा की गोडिनेज गोंजालेज को मात दे दी है। उन्होंने पहली बार गोल्ड अपने नाम किया है। साक्षी ने विपक्षी खिलाड़ी को चित (पिन) कर चार अंक हासिल किए और मुकाबला जीता। वह कॉमनवेल्थ 2014 में सिल्वर और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी थीं।

इससे पहले स्टार पहलवान बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 से मात दी है। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को 10-0 से हराया था। 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी बजरंग ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं, 2014 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 8 गोल्ड, 8 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज हो गए हैं। 23 मेडल के साथ भारत छठे स्थान पर है।

बजरंग पूनिया अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद जश्न मनाते हुए।

 

अंशु मलिक ने जीता सिल्वर

अंशु मलिक ने महिलाओं के 57 KG की वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है। वहीं, गोल्ड मेडल नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में अंशु को 7-3 से हराया। इससे पहले अंशु ने सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटागे को 1 मिनट 4 सेकेंड में 10-0 से हराया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनोडिस को 64 सेंकड में हराकर वो सेमीफाइनल में पहुंचीं थी।

गोल्ड मेडल का मुकाबला हारने के बाद अंशु मलिक।