बालोद. जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है.
बता दें कि, प्रधानमंत्री ने जिस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर से अंतागढ़ जाने के लिए शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई थी, उसी ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, रायपुर से अंतागढ़ ट्रेन वापस आ रही थी. उसी दौरान युवक हादसे का शिकार हुआ है. पूरी घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के कुसुमकसा के पास अरमुरकसा गांव की है.