धनतेरस पर रायपुर का बाजार गुलजार, भीड़ पर काबू पाने पुलिस भी मुस्तैद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भारत से कोरोना वायरस भले ही न गया हो, लेकिन दिवाली के मौके पर बाजारों में रौनक जरूर लौट आई है. दिवाली के पहले दिन धनतेरस में लोगों ने जमकर खरीददारी की. इस दौरान राजधानी रायपुर के मुख्य बाजारों में भी काफी भीड़ देखने को मिली.

कोरोना संकट के बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख स्थानों पर पुलिस जवान भी तैनात रहे. लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है. रायपुर पुलिस ने मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार, एमजी रोड और पंडरी कपड़ा मार्केट में तकरीबन 200 जवान तैनात किए हैं.

यातायत डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि दिवाली के मद्देनजर रोजाना दल बल के साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. जहां भी कमियां नजर आ रही है, उन्हें तत्काल आदेशित कर दूर किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि धनतेरस के मौके पर लोग काफी संख्या में खरीददारी के लिए निकलते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए करीब-करीब 75 जगहों में पॉइंट ड्यूटी लगाई है. कुछ थानों में डबल पेट्रोलिंग दिया है. इसके साथ ही चोरी जैसी वारदात न हो इसके लिए बाजारों के बीच भी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. ड्रोन कैमरे से भी बाजारों की निगरानी रखी जा रही है, जिससे संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिल रही है.