धमतरी। जिले के मगरलोड तहसील ऑफिस के सामने सोमवार शाम प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका रेशमी साहू (26 वर्ष) शादीशुदा थी, हालांकि पति के छोड़ देने के बाद वो अपने मायके मगरलोड में आकर रह रही थी।
जानकारी के मुताबिक, रेशमी साहू वार्ड क्रमांक 15 मथुरा नगर मगरलोड में रहती थी। वहां वो जीवनयापन के लिए चाय की दुकान लगाती थी। उसकी चाय की दुकान में खिसोरा के रहने वाले शत्रुघ्न साहू का आना-जाना था। दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और उनमें प्रेम संबंध बन गया। इस बीच शत्रुघ्न को अपनी प्रेमिका रेशमी के चरित्र पर संदेह था। उसे लगता था कि उसका अवैध संबंध अन्य लोगों के साथ भी है। इसे लेकर दोनों के बीच धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा।
सोमवार शाम को भी इसी बात पर दोनों का विवाद हुआ, जिसके बाद प्रेमी ने रेशमी पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लोगों ने महिला को मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन बहुत अधिक खून बह जाने के कारण रेशमी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी शत्रुघ्न साहू को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।