मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस ने झोंकी ताकत, 50 विधायकों की लगी ड्यूटी, सभी कांग्रेसी सांसद करेंगे प्रचार

बिलासपुर, पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है। जहां अब तक छत्तीसगढ़ स्तर के निर्णय लेने वाले मंत्री विधायक संसदीय सचिव और दूसरे नेता अब मरवाही के 4 या 5 बूथों के सेक्टर के लिए रणनीति तैयार करेंगे।

286 मतदान केंद्रों वाले मरवाही विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस ने चार जोन में बांटा है। चार जोन में 59 सेक्टर बनाए गए हैं। और इन्ही सेक्टरों की कमान सांसद विधायक संसदीय सचिव निगम मंडल अध्यक्षों को सौंपी गई है। चार जोन में कैबिनेट मंत्रियों को प्रमुख बनाया गया है, और उनके सहयोग के लिए क्षेत्र प्रभारी बनाया गया है।

चार ब्लॉकों में बनाये गये प्रभारी मंत्रियों में मोहम्मद अकबर, ताम्रध्वज साहू, कवासी लकमा और प्रेमसाय टेकाम है जिनके अधीन तमाम विधायक सांसद और संसदीय सचिव होंगे। मरवाही के अब तक के इतिहास में शायद ही ऐसी ताकत झोंकी गई हो। इस पूरी सेना को देखते हुए यह बात भी ध्यान में रखी जानी चाहिए कि मरवाही के कार्यकर्ताओं ने कभी भी बाहरी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया है।

Exit mobile version