कल से माता मावली मड़ई-मेला की होगी शुरूआत, स्थानीय लोक नर्तक दल देंगे आकर्षक प्रस्तुतियां

Chhattisgarh Crimes

नारायणपुर। नारायणपुर का सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक माता मावली मेला 2021 की तैयारियां पूरी हो गयी है। इस मेले का आयोजन कल से शुरू होगा, जो 5 दिनों तक चलेगा। जिला प्रशासन के अमले माता मावली मेला की तैयारी में 1 माह तक जुटा रहा। कलेक्टर  धर्मेश कुमार साहू के नेतृत्व में मेला की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए जिलाधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ तैयारी में लगे थे। जिला प्रशासन के तय कार्यक्रम अनुसार सांसद दीपक बैज, बस्तर संसदीय क्षेत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, वे माता मावली मड़ई-मेले का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष  चंदन कश्यप करेंगे। माता मावली मड़ई-मेले का समापन रविवार 14 मार्च को उद्योग मंत्री  कवासी लखमा के मुख्य आतिथ्य में होगा। समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार करेंगे

अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर का सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक माता मावली मेला 2021 में जिलेवासियों एवं मेला देखने बाहर से आने वाले लोगों एवं सभी आयु वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए उनके मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक श्रंखला रखी गयी हैं। जिसमें 10 मार्च दिन बुधवार को शाम 7 बजे बस्तर अंचल के स्थानीय लोकनर्तक दलों द्वारा पारम्परिक वेषभूषा में प्रस्तुति देंगे। वहीं 11 मार्च दिन गुरूवार को बाईक स्टंट एवं अंतरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12 मार्च को ओजस्वी आरू साहू की प्रस्तुति, 13 मार्च को अबूझमाड़ परिधान रैम्प वॉक प्रतियोगिता एवं फ्यूजन ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति होगी। वहीं 14 मार्च को शाम 8 बजे से अहं ब्रम्हास्मि कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की पहल पर मेला स्थल पर ग्रामीणों के आधार पंजीयन शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण नवीन आधार कार्ड पंजीयन, आधार में हुई त्रुटि सुधार कार्य, जन्म तिथि सुधार, नाम व पता सुधार सहित मोबाईल नंबर आदि में संशोधन करवा सकते हैं।

माता मावली मेला समूचे बस्तर में प्रसिद्ध है। मालवी मड़ई में अंचल के आदिवासियों की लोक कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। क्षेत्र के लोग पूरी आस्था के साथ अपनी और आंगादेव के साथ सहभागिता निभाते हैं। ऐतिहासिक मावली मड़ई की ख्याति का आलम यह है कि केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैली हुई है। जिला प्रशासन द्वारा मां मावली मंड़ई मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के नेतृत्व में सारी व्यवस्थाओं के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारी को दायित्व सौंपा गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। मेला की समाप्ति तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है। मेले में होेने वाले प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच भी बनाया गया है। माता मावली मेला प्राचीन काल से लगातार भरता आ रहा है। किवदंतियों के अनुसार यह मड़ई आज से लगभग 800 वर्ष पूर्व से भी अधिक समय से आयोजित हो रहा है।