माथुर-मांडवीया दिल्ली रवाना; हाईकमान तय करेगा CG का अगला CM

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सोमवार को प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडवीया, सह प्रदेश प्रभारी नीतिन नबीन दिल्ली के लिए रवाना हो गए। छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा यह हाई कमान तय करेगा। दिल्ली में बैठक के बाद पर्यवेक्षक की घोषणा होगी। पर्यवेक्षक रायपुर आएंगे और दो से तीन दिन के भीतर रायपुर में विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में CM का नाम तय कर लिया जाएगा।

इससे पहले रायपुर में सोमवार को प्रदेश के सभी विधायकों का एक स्वागत कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी आयोजित कर रही थी। मगर इसे ऐन मौके पर टाल दिया गया। अचानक बड़े नेता दिल्ली रवाना हो गए। खुद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, लता उसेंडी, सरोज पांडे, रामविचार नेताम सरीखे नेता उन्हें विदा करने एयरपोर्ट गए।

दोपहर तक प्रदेश कार्यालय में नेताओं का जमघट लगा रहा। राज्यभर से भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे हुए थे। प्रदेश कार्यालय में मिठाइयां खिलाने, मालाएं पहनाने, जिंदाबाद के नारे लगाने का माहौल बनता रहा। SUV कारों में आए नेताओं की वजह से अंदर गाड़ियों का लम्बा जमावड़ा दिखा।

प्रदेशभर से आए भारतीय जनता पार्टी के जीते हुए प्रत्याशियों से मीडिया लगातार कई तरह के सवाल कर रहा था । जब रायगढ़ से विधायक बने OP चौधरी रायपुर पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। एक सवाल सुनकर OP नाराज हुए। सवाल था क्या आप CM फेस होंगे। ये सुनकर चौधरी ने कहा- मीडिया अनावश्यक ऐसी बातों को तूल दे रहा है, और ऐसे कयास नहीं लगाए जाने चाहिए। मैं पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हूं।

इस तरह की बातें ना करने की हिदायत भी उन्होंने मीडिया को दे डाली। एक मौका ऐसा भी आया जब वह मीडिया से बचकर प्रदेश कार्यालय की ऊपरी मंजिल में हड़बड़ा कर जाते दिखाई दिए। उन्हें ऊपर ओम माथुर और मनसुख मांडवीया से मुलाकात करनी थी। भाजपा कार्यकर्ता जैसे-तैसे मीडिया से बचाकर चौधरी को ले साथ ले गए।

Exit mobile version