भेंट-मुलाकात : गोपालपुर पहुंचे सीएम भूपेश, बसना में अनुविभागीय कार्यालय बनाने की घोषणा

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद. मुख्यमंत्री मंगलवार को बसना विधानसभा के गोपालपुर गांव पहुंचे. यहां वे भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके साथ महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद भी उपस्थित रहे. गोपालपुर के बाद सीएम भूपेश बघेल बसना विधानसभा के पिरदा पहुंचे. बसना विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुल 64 करोड़ 13 लाख के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष सरकार 2640 और 2660 रुपये में धान खरीदी कर रही है. इस बीच किसान राजेन्द्र डडसेना ने बताया कि उन्हें धान बेचने के लिए टोकन मिल गया है. किसान न्याय योजना की भी 3 किश्त मिल चुकी है.

वहीं कौशिल्या बाई ग्राम 18 गुड़ी ने बताया की राशन कार्ड बना है. 12 सदस्य हैं. बहू-बेटे के लिए अलग-अलग. हम दोनों का अलग-अलग राशन कार्ड है. 10- 10 किलो चावल मिलता है. राशन नि:शुल्क मिलता है. नमक भी मिलता है. निशुल्क है. रसोई गैस 1200 रुपये में मिलता है, जो महंगा है. जिसके कारण इसका उपयोग नहीं कर पाते. महंगाई के कारण नहीं भराते हैं. उन्होंने बताया कि चावल, नमक, शक्कर, राज्य सरकार देती है. मिट्टी तेल यूरिया भारत सरकार देती है.

सीएम की घोषणा

  • बसना में अनुविभागीय कार्यालय का बनाने की घोषणा.
  • शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर भवन का उन्नयन.
  • ग्राम मेमरा हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन.
  • ग्राम लाखागढ़ से राजा सवइय्या कला तक सड़क निर्माण.
  • देवगांव जलाशय नहर जीर्णोद्धार और नहर लाइनिंग कार्य.
  • पिथौरा नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण.
  • बाघ नदी में एनीकट निर्माण.
  • ग्राम पंचायत भोकलूडीह में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन की घोषणा.
  • ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश.
  • बसना में बाजार स्थल में चबूतरा शेड का निर्माण.