10 अप्रैल को कोकडी में किसान संघर्ष समति राजापडा़व क्षेत्र का बैठक

क्षेत्र भर के 65 गाँव के सैकडो़ ग्रामीण शामिल होंगे

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकास खंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम कोकडी में 10 अप्रैल को किसान संघर्ष समिति का बैठक आहूत किया गया है। जिसमें 65 गांव के सैकडो़ ग्रामीण शामिल होंगे।

उक्त संबंध में जानकारी देते हुए किसान संघर्ष समिति राजापडा़व क्षेत्र के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी ने बताया कि समिति का मासिक बैठक वर्षों से क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के समाधान पर केंद्रित होकर किया जाता है। क्षेत्रभर के लोगों को बैठक में शामिल होने का अपील किया गया है।

Exit mobile version