रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हो सकता है. इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने PM MODI पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पहले मणिपुर जाना चाहिए.
दीपक बैज ने कहा कि हरियाणा भी जल रहा है, वहां भी जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है, यहां उन्हें सत्ता चाहिए, यहां वोट मांगने आ रहे हैं. डबल इंजन की सरकार है. उन्हें मणिपुर की चिंता नहीं है, उन्हें चुनाव की चिंता है.
बीजेपी के पास ना बजरंगबली है और ना राम है- बैज
वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कर्नाटक में बजरंगबली ने नैय्या पार लगाया है. बीजेपी के पास ना बजरंगबली है और ना राम है. उनका एक ही सहारा है, मोदी सहारा है. कर्नाटक और हिमाचल में हमने देख लिया है. बजरंगबली हमारे साथ हैं.
बता दें कि प्रदेश में तैयारियां तेज कर दी गई है. PM मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा और चुनाव प्रभारी ओम माथुर और मनसुख मांडविया रायगढ़ रवाना हो गए हैं. वहीं सह प्रभारी नितिन नबीन भी रायगढ़ के लिए रवाना हुए हैं.
इनके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश महामंत्री OP चौधरी, विजय शर्मा रायगढ़ दौरे पर हैं. मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को नरेंद्र मोदी रायगढ़ आ सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल फाइनल करने रायगढ़ भाजपा नेता पहुंचे हुए हैं.