ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री बने मोहन चरण माझी

Chhattisgarh Crimes

भुवनेश्वर। ओडिशा में पहली बार भाजपा की सरकार बन गई है। 52 साल के मोहन चरण माझी ने बुधवार को राज्य के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ दो डिप्टी CM कनक वर्धन सिंहदेव (67) और प्रभाती परिदा (57) ने भी शपथ ली। माझी मंत्रिमंडल में 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें सुरेश पुजारी, रबिनारायण नाइक, नित्यानंद गोंड, कृष्ण चंद्र पात्रा, पृथ्वीराज हरिचंदन, मुकेश महालिंग, बिभूति भूषण जेना, कृष्ण चंद्र महापात्रा, गणेश राम सिंह खुंटिया, सूर्यवंशी सूरज, प्रदीप बालसामंता, गोकुला नंद मल्लिक और संपद कुमार स्वैन शामिल हैं।

पीएम मोदी समेत भाजपा के दिग्गज नेता भी पहुंचे

ओडिशा में मुख्यमंत्री के पद पर मोहन चरण माझी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भुवनेश्वर पहुंचे हैं। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, उत्तराखंज के सीएम पुष्कर धामी, गुजरात के स सीएम भूपेंद्र पटेल, असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा भी भुवनेश्वर पहुंचे हैं।

नवीन पटनायक भी पहुंचे

मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल होंगे। मोहन चरण माझी ने नवीन पटनायक से मुलाकात की है और उन्हें शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। माझी ने कहा कि नवीन पटनायक ने हमें बताया कि वह आज शपथ समारोह में शामिल होंगे। आपको बता दें कि नवीन पटनायक दो दशकों से अधिक समय तक ओडिशा के सीएम पद पर रहे हैं।