मोहन मरकाम का RSS और BJP पर हमला, कहा- स्मृति ईरानी, JP नड्डा और रमन देश को कर रहे गुमराह

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। टूलकिट मामले में लगातार सियासत जारी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को ट्विटर ने मैनिपुलेटेड मीडिया का ठप्पा लगा दिया है. इन सब विवादों के बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि RSS और BJP को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस की कोविड टूलकिट के नाम पर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. यह पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है.

मोहन मरकाम ने कहा कि आरएसएस और भाजपा की साजिश को ट्वीटर समेत विभिन्न स्वतंत्र मीडिया मंचों ने अपने रिसर्च के जरिए ही उजागर कर दिया है. टीम भारत नाम के ट्वीटर हैंडल से दो ट्वीट किए गए. एक में कांग्रेस के सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से जुड़े 4 पन्ने थे. दूसरे ट्वीट में कोविड-19 टूलकिट के नाम से कूटरचित कंटेंट शेयर किया.

मरकाम ने कहा कि भाजपा के संबित पात्रा, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, रमन सिंह जैसे लोग कांग्रेस की कोविड टूलकिट की जिस ट्वीट को शेयर कर रहे हैं, उसके दस्तावेज कूटरचित फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि इन स्वतंत्र मीडिया अनुसंधानों ने यह बात साफ की है कि कोविड-19 टूलकिट के नाम से भाजपाई जिन 4 पन्नों को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं, वो पूरी तरह से फर्जी हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जाली लेटरपैड पर कूटरचित 4 पन्नों में कथित रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से जो अपील की जा रही है कि वो विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच उन्मांद फैलाने की संघी साजिश है. इसमें कांग्रेस के नाम पर कूटरचना कर ‘‘सुपर स्प्रेडर कुंभ’’, ‘‘ ईद के नाम पर जमा होने वाली भीड़ के नाम पर कुछ न कहे यह भारत में पाए गए नए कोविड वेरियेंट के लिए मोदी स्टेंड लिखने की सलाह जैसे बाते भाजपाईयों द्वारा फैलाई जा रही है.

मरकाम ने कहा कि कांग्रेस ने तत्काल इस संघी भाजपाई साजिश के खिलाफ हल्ला बोला करइ सका खंडन किया. देश भर में इस साजिश के विरूद्ध एफआईआर करवाई. कांग्रेस ने जैसे ही इस भाजपाई साजिश का पर्दाफाश किया. इस बात को उजागर किया कि कांग्रेस के फर्जी लेटरपैड पर कूटरचित कंटेंट भाजपा के लोग फैला रहे हैं. वैसे ही देश और दुनिया के स्वतंत्र मीडिया मंचों ने इसकी निष्पक्ष पड़ताल शुरू कर दी थी.

उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो ट्विटर ने ही अपनी जांच में इस साजिश को सही पाया. यह पाया कि ट्वीटर पर संबित पात्रा, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और रमन सिंह समेत अन्य भाजपाई जो कंटेंट शेयर कर रहे हैं. वह कूटरचित है, तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत की गई सामग्री है. इसके बाद फेक न्यूज की विश्वसनीय पड़ताल करने वाली चर्चित वेबसाइट और निजी न्यूज चैनलों ने भाजपा के इस फर्जीवाड़े को उजागर कर दिया है.