ग्राम ओनवा में मनाया गया मोर माटी मोर देश कार्यक्रम

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा माटी को नमन, वीरो को वंदन अमृत वाटिका ,मोर माटी, मोर देश के तहत आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पंच प्राण के आव्हान के तहत मिट्टी हाथ में रखकर शपथ दिलाई गई।  जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच विशाखा बाई ने कहा कि “देश में इस महापर्व को सभी धूम धाम से मना रहे हैं जिसके अतंर्गत हमारे पंचायत के आश्रित ग्राम ओनवा में भी कार्यक्रम मनाया जा रहा है, जिसमें अमृत सरोवर का निर्माण करवाया जा रहा और चारों ओर वृक्षारोपण किया जा रहा है साथ ही एक निश्चित जगह को चिन्हित कर अमृत वाटिका में विभिन्न पौधों को रोपित किया जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खैरझिटी के सरपंच विशाखा बाई ध्रुव, उपसरपंच उमान सिंह ठाकुर, रोजगार सहायक छबीला सेन, पंच जगत दीवान,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुलेश्वरी ध्रुव, रमा बाई ठाकुर, मितानिन निर्मला बाई ध्रुव, राकेश वर्मा, तानिया ध्रुव, मुस्कान ध्रुव, रूपांजलि वर्मा, नेहरू युवा केंद्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक उमाशंकर यादव, नरेन्द्र साहू आदि लोग उपस्थित रहे।