सांसद सुनील सोनी कहा- सदन में ही बैठे थे मणिपुर में आग लगाने वाले इसलिए…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर हुई लोकसभा में चर्चा के संबंध में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं चाहूं तो एक-एक नाम बता सकता हूं कि मणिपुर में आग लगाने का काम किसने किया, लेकिन विपक्ष के एक भी नेता ने नाम पूछने की हिम्मत नहीं की, क्योंकि वो लोग सदन में ही बैठे हुए थे.

रायपुर से लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा को लेकर मीडिया की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार मांग कर रहा था कि पीएम सदन में आए. उससे पहले अमित शाह ने मणिपुर को लेकर जवाब दिया, एक-एक बिंदुओं पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश को खंडित करने की बात हुई है, आने वाले समय मे जनता जवाब देगी. घमंडिया गठबंधन को देश की जनता जवाब देगी.