मूक-बधिर नाबालिग को अगवा कर छेड़खानी, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। पेन्ड्रा में एक मूक बधिर नाबालिग को आटो रिक्शा में भगाकर ले जाने और सूनसान जगह पर छेडखानी करने के तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पीड़िता के चीखने के कारण एक आरोपी को लोगों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। दो सहयोगी फरार हैं।

बीते 2 सितम्बर की रात पेंड्रा के भर्रापारा के पास एक लडकी को परेशान कर रहे एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया। पेण्ड्रा पुलिस को सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंची। पाया गया कि तीन व्यक्ति आटो से एक नाबालिग लडकी को जबरदस्ती सुनसान जगह पर ले गए थे। लडकी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे। उनमें से दो व्यक्ति आटो से भाग गए जबकि एक पकड़ा गया। यह गौरेला का बाबू उर्फ रशीद था। गंभीर घटना होने की वजह से आक्रोशित भीड़ के द्वारा आरोपी की जमकर पिटाई की गई। जिसमें घायल हुए आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया।

पीड़िता मूक बधिर है जो घटना को बता रही थी। पर बयान लेने में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी। थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को समस्या बताई, तब कल अंध मूक बधिर शाला बिलासपुर के शिक्षक ने पहुंचकर पीड़िता के बयान को समझते हुए पुलिस को घटना का ब्यौरा दिया।

जो घटना सामने आई कि दो व्यक्ति तिपहिया आटो में उसे बैठा कर कृष्णा मोटर के पीछे भर्रापारा गणेश यादव के घर के पीछे सुनसान जगह पर ले गए थे। उन्होंने एक अन्य साथी को फोन करके बुलाया फिर उसके आने पर पहने हुए नीचे के कपड़े को उतारकर एक इंजेक्शन लगाकर उसका मोबाइल से फोटो खींचा। पीड़िता के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पर आए तो दो व्यक्ति आटो सहित भाग गए जबकि एक व्यक्ति को वहां पहुंचे लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने धारा 363, 354, 354(ख), 506, 34 भा द वि एवं 8 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

आरोपी रशीद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया है जबकि दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी पेण्ड्रा एवं उनकी टीम के द्वारा आरोपी बाबू उर्फ मो रशीद पिता मोहम्मद अली, गौरेला की शिनाख्तगी परेड करा कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज गया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गयी है तलाश जारी है।