मुंगेली कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 80 किलो गांजा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रहा था कि जिला मुंगेली में गांजा तस्कर सक्रिय हैं जो कि गांजा का मुंगेली के अलावा आस पास के क्षेत्रों में गांजे की तस्करी कर रहे हैं, तस्करी के ठीक एक दिन पहले सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि रायपुर के तरफ से आ रही कार में भारी मात्रा में गांजा सप्लाई किया जा रहा है, जिसकी सूचना सिटी कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों दी।

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी व SDOP तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर बाईपास रोड गीधा तिराहा के पास नाकाबंदी कर सामने से आ रही कार को रोककर तलाशी ली गयी जी कि गाड़ी की डिक्की में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया , गांजा के साथ 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।कार्रवाई के दौरान 80 किलोग्राम गांजा, 2 कार सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया, बताया जा रहा है कि कुल जप्त सामग्रियों की कीमत 19 लाख 42 हजार 900 रु है।

इस मामले का खुलासा करते हुए अति.पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि आरोपी कार की डिक्की में छिपाकर गांजा की तस्करी कर रहे थे। इसी दौरान रायपुर रोड से बाईपास होते हुए एक स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 एवी 8173 आती हुई दिखी,जिसे रोका गया। कार में ड्राइवर डेविड और राजू राठौर बैठे थे। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 8 पैकेट में 40 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने पेंड्री कला कुंडा कबीरधाम निवासी डेविड भास्कर और गौरेला पेंड्रा जिले के मधुपुर निवासी राजू राठौर को गिरफ्तार कर लिया।

लेकिन पुलिस की कामयाबी अभी बाकी थी। थोड़ी ही देर बाद रायपुर रोड से बाईपास होते हुए बिलासपुर रोड की ओर आती हुई एक ब्रेजा कार भी नजर आई। कार क्रमांक सीजी 10 ए वाई 9204 को रोका गया तो कार में ड्राइवर दुर्गेश राठोर और रवि कुमार बैठे हुए थे। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 40 किलो गांजा बरामद हुआ। इस मामले में गिरवर थाना गौरेला निवासी रवि कुमार राठौर और कोट कला थाना गौरेला निवासी दुर्गेश राठौर को हिरासत में ले लिया गया। इन सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी ।

आरोपियों के पास से 80 किलो गांजा के अलावा उनकी स्विफ्ट और ब्रेजा कार,4 मोबाइल भी जप्त किया गया। इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह,निरीक्षक कलीम खान,उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह,उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा,उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी,सहा. उप.निरीक्षक बी.पी.जांगड़े,सहा.उप.निरीक्षक चितगोविंद दुबे,प्र. आर.मनीष सिंह,आरक्षक दयाल गावस्कर,दिलीप साहू,गिरिराज सिंह परिहार,संजय यादव,अतुल सिंह,संजय यादव, मुकेश ठाकुर का योगदान रहा