रायपुर के कारोबारी से नासिक के व्यापारी भाइयों ने की 44.50 लाख की ठगी, बायलर देने के नाम पर लिए थे पैसे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के एक कारोबारी से 44.50 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक निवासी कारोबारी भाइयों के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्ज किया है। फिलहाल जांच की जा रही है, आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि गोविंदनगर पंडरी निवासी मेसर्स सोना सोप इंडस्ट्रीज प्रालि. के डायरेक्टर विनय कुकरेजा (37) ने प्राथमिकी कराई।

उसके अनुसार मध्यप्रदेश के बरेला में वे सर्फ वाशिंग पाउडर बनाने की फैक्टरी लगा रहे हैं। फैक्टरी में बायलर की आवश्यकता होने से विनय ने इंटरनेट पर सर्च करने के बाद ड्रीम टेक मशीनरी और इक्यूपमेंट प्रालि को नौ दिसंबर 2021 को फोन कर बातचीत की। फिर 14 दिसंबर को उन्होंने अहमदाबाद जाकर उसकी फैक्ट्री देखी, जहां मशीनें बन रहीं थी।

अपने लिए बायलर के संबंध में बातचीत करने पर आरोपित हर्षद छाबू निकम और छाबू नारायण निकम ने बायलर बनाकर देने की बात कही। अहमदाबाद से आने के बाद 20 दिसंबर को ई-मेल के जरिए 18 प्रतिशत जीएसटी समेत एक करोड़ रुपये का बायलर का कोटेशन भेजा। पांच मार्च 2022 को विनय ने एक लाख रुपये ड्रीम टेक मशीनरी इक्यूपमेंट प्रालि के एचडीएफसी बैंक के खाता में जमा करवा दिया।

इसके कुछ दिन बाद पीएनबी से 33 लाख 80 हजार 790 रुपये का लोन लिया और खुद से 16 लाख 19 हजार 210 रुपये (कुल 50 लाख रुपये) 17 मार्च को कंपनी के एचडीएफसी बैंक के खाते में आरटीजीएस किया। इस तरह विनय ने बायलर खरीदने 51 लाख रुपये दे दिए। इस बीच आरोपित लगातार बायलर भिजवाने का झांसा देते रहे।

आर्डर निरस्त कर पैसा लौटाने से किया इंकार
बायलर नहीं भिजवाने पर परेशान होकर विनय 29 जून 2022 को अहमदाबाद जाकर हर्षद छाबू निकम और छाबू नारायण निकम से मिले तो उन्होंने आर्डर निरस्त करने का पत्र देकर पूरा पैसा लौटाने की बात कही। फिर दो किस्तों में केवल साढ़े छह लाख रुपये लौटाए। बाकी रुपये देने से इन्कार कर दिया और धमकी भी दी। विनय ने जानकारी ली तो पता चला कि फ्लेट नंबर तीन, गुरुकृपा अपार्टमेंट नियर अपोलो पालूम बिहाइंड मुक्तिधाम आनंदनगर नासिक शहर (महाराष्ट्र) निवासी आरोपित कारोबारी अपनी कंपनी को किसी और को किराये पर देकर फरार हो गए हैं।