रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पहली बार नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 29 से 31 अक्टूबर तक होने वाले इस आयोजन के लिए गोल्ड मेडलिस्ट ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने आयोजकों के साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए VIDEO संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने सभी को ऑल द बेस्ट बोला है, और कहा है कि, यह आयोजन सफल हो। प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल करेंगे।
एथलेटिक्स संघ के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र चौधरी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 28 राज्य, 9 केंद्र शासित प्रदेश व 11 मान्यता प्राप्त यूनिट्स सहित 48 टीम हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 711 महिला व पुरुष खिलाड़ी 44 इवेंट में भाग लेंगे। यह चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन के मानदंड के अनुसार होगा। साथ ही खेल उपकरण व सामाग्री उपयोग में लाई जा रही हैं।
जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के सहयोग से खेल का मैदान, खेल उपकरण और वार्मअप ट्रैक व खिलाड़ियों के लिए आवास की व्यवस्था के लिए मरम्मत कराई गई है। इसके लिए डीएमएफ फंड से 48 लाख व अन्य मद से भी राशि दी गई है।