नक्सलियों के साथ हुआ जवानों का सामना, फायरिंग में एक नक्सली ढेर दो जवान हुए घायल

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। बीजापुर में पुलिस सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच रविवार की दोपहर मुठभेड़ हुई। घटना पामेड़ थाना इलाके के भट्टीगुड़ा के पास जंगलों में हुई। सर्चिंग पर निकले जवानों का अचानक माओवादियों से सामना हो गया। अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों का यह दल तेलंगाना का था। जवानों ने भी गोली का जवाब गोली से दिया। लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद एक नक्सली का शव बरामद किया गया है।

बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि इस घटना में दो जवान घायल हुए। घायल जवानों में जिला पुलिस के आरक्षक चंद्रु कडती और और सीआरपीएफ के कांस्टेबल संदीप घोष शामिल हैं। दोनों को हेलीकॉप्टर के जरिए जगदलपुर भेजा गया। जहां जवानों का इलाज जारी है। इस सर्चिंग आॅपरेशन में एसटीएफ, डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम निकली थी। भट्टिगुड़ा के मुकराजगट्टा की पहाड़ी के जंगलों में हुई मुठभेड़ के बाद लगभग 50 पाइप बम, 4 रायफल और नक्सलियों के सामान बरामद हुए हैं। जवानों को भारी पड़ता देख बाकी के नक्सली जंगल की तरफ भाग गए।