नक्सलियों ने की 2 लोगों की हत्या

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने दिनदहाड़े नल जल योजना के ठेकेदार का गला रेतकर हत्या कर दी। ठेकेदार का ओरछा इलाके में सी मार्ट के आगे जनपद पंचायत के पास काम चल रहा था। बुधवार को नक्सली पहुंचे और ठेकेदार की हत्या कर दी। अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है।

वहीं, सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में भी नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में एक युवक का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। शव और नक्सली पर्चे सड़क पर फेंका मिला। नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम पोडियम जोगा है, जो कि नक्सल प्रभावित गांव पालामडगु का रहने वाला था। नक्सलियों ने इसे गांव से अगवा किया था। इसे इलाके के जंगल में लेकर गए। जहां पहले पिटाई की, फिर पुलिस का मुखबिर बताकर गला रेत दिया।

Exit mobile version