नक्सलियो ने मेंड्रा में मोबाइल टावर को दोबारा लगाई आग, 43 दिन में 12 मोबाइल टावरों को बनाया निशान

Chhattisgarh Crimes

पखांजुर। नक्सलियों द्वारा मोबाइल टावरों को पैनल नुकसान पहुंचाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक कर नक्सली अंदरूनी इलाके में संचार के प्रमुख साधन मोबाइल टावर को निशाना बना रहे हैं। बीतीरात नक्सलियों ने बड़गांव मौके थाना के ग्राम मेंड्रा में जियो के मोबाइल टावर में लगे पैनल में आग जल लगा दी। साथ ही मौके पर एक बैनर भी बांधा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मंगलवार को मौके पर पहुंच पुति पुलिस ने जांच पड़ताल की।नक्सलियों द्वारा पिछले 43 दिनों में अब तक 12 मोबाइल टावरों में आगजनी तथा तोड़ फोड़कर कर घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

बड़गांव थाना से 15 किमी दूर ग्राम मेंड्रा में बीतीरात नक्सली पहुंचे थे। नक्सली गांव के जिस हिस्से में पहुंचे वहां उस दौरान बस्ती में कोई नहीं था। ग्रामीण गांव के ही दूसरे मोहल्ले में एक ग्रामीण की मौत होने पर उसके कार्यक्रम में गए हुए थे। इधर नक्सली बस्ती से लगे मोबाइल टावर के पास पहुचे तथा अंदर घुसकर लाइन से लगे पांच पैनल के पास लकड़ी रखकर आग लगा दिया। मौके पर बैनर बांध फरार एक हो गए।

आशंका है वारदात को अंजाम देने नक्सलियों की मोबाइल एक्शन टीम मौके पर पहुंची थी जिसके कारण वह ज्यादा देर तक मौके पर रूकी नहीं। नक्सलियों के जाने के बाद आग से एक ही पैनल आग से जल पाया और आग बुझ गई। सुबह जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। तत्काल बड़गांव बहुच पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की। मौके से एक बैनर जब्त किया गया है। मोबाइल की कंपनी के कर्मचारी पुलिस पास नहीं पहुंचने से शाम तक मामले को एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी थी। साथ ही नुकसान का आंकलन भी नहीं किया गया है। विदित हो इसके पहले भी नक्सलियों ने 21 नवंबर को मेंड्रा के मोबाइल टावर में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की थी लेकिन उस दौरान वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए थे।