अब रायपुर में भी एलन करियर इंस्टीट्यूट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के क्षेत्र में देशभर में विख्यात एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अब राजधानी रायपुर के पुजारी पार्क टिकरापारा, में सेवाएं शुरू करने जा रहा है। इस अवसर पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के वाइस प्रसीडेंट तुषार पारेख, सीनियर फेकल्टी संजय गौड, विनीत गंगवाल, एलन नागपुर के सेंटर हेड आशुतोष हिसारिया तथा रायपुर के सेंटर हेड कुणाल सिंह मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए वाइस प्रेसिडेंट तुषार पारेख ने कहा कि रायपुर के स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यहां के स्टूडेंट्स को बेहतर गाइडेंस की जरूरत है। इन सभी बातों को देखते हुए एलन द्वारा रायपुर में भी शुरूआत करने का निर्णय लिया गया। इससे आस-पास के क्षेत्रों के स्टूडेंट्स लाभान्वित हो सकेंगे। एलन द्वारा आईआईटी-जेईई और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट के साथ यहां ओलम्पियाड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी। एलन रायपुर में 25 फरवरी से बैच प्रारंभ होंगे। इस दौरान विभिन्न परीक्षाओं में टॉप कर चुके रायपुर के स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे।

एलन नागपुर सेंटर हेड आशुतोष हिसारिया ने कहा कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट रायपुर में 25 फरवरी से बैच प्रारंभ हो जाएंगे। शुरूआत में आनलाइन क्लासेज लगाई जाएगी, राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद गाइड लाइन की पालना करते हुए क्लासेज लगाई जाएगी। एलन रायपुर में 20 फरवरी से पूर्व एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को स्पेशल फी बेनेफिट दिया जाएगा। इसके अलावा एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट 7 व 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें परफॉर्मेन्स के आधार पर स्टूडेंट्स को 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को दोहरा लाभ प्राप्त होगा।