अब रिजर्व डे में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच; बारिश के कारण 24.1 ओवर का ही खेल हो पाया

Chhattisgarh Crimes

कोलंबो। एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रविवार को पूरा नहीं हो सका। अब मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां आज रोका गया था। टीम इंडिया खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना चुकी थी। यहीं से आगे मैच खेला जाएगा।

चार घंटे तक मैदान सुखाने का प्रयास करता रहा ग्राउंड स्टाफ

भारतीय पारी में 24.1 ओवर के बाद बारिश आ गई और तेज बारिश आ गई। करीब डेढ़ घंटे तक चली तेज बारिश के कारण 30 यार्ड सर्कल और आउट फील्ड के दो स्पॉट ज्यादा गीले हो गए। अंपायर्स ने मैदान का कई बार निरीक्षण किया, जबकि ग्राउंड स्टाफ करीब चार घंटे तक उन स्पॉट को सुखने का प्रयास करता रहा। पहले स्टाफ ने डिस्पोजल से मैदान सुखाया, फिर पंखे की हवा से उन स्पॉट को सुखने का प्रयास किया गया। अंपायर्स रात 8:30 बचे चौथी बार निरीक्षण कर रहे थे, तभी बारिश लौट आई और मैच रिजर्व डे पर कराने का फैसला हुआ।

हाफ सेंचुरी जमाकर आउट हुए रोहित और गिल

मैच रुकने से पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद हैं। शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने शादाब खान के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) को शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया।