अब रायपुर के दूसरे तालाबों का भी बदलेगा स्वरूप, महापौर एजाज ढेबर ने तेलीबांधा स्थित तालाब का किया निरीक्षण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) की सफाई के बाद अब बारी शहर के दूसरे तालाबों के सौंदर्यीकरण की है. बूढ़ा तालाब की सुंदरता का असर अब शहर के अन्य तालाबों में भी नजर आएगा. महापौर एजाज ढेबर के प्रयासों से इसकी कवायद भी शुरू हो गई है.

इसी कड़ी में शनिवार मेयर ने तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित तालाब का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तालाब कि बदहाल स्थिति को देख चिंता जताई. उन्होंने कहा कि शहर में मौजूद तालाब राजधानी के धरोहर हैं. रायपुर के विकास के लिए तालाबों का संरक्षण भी जरूरी है. उन्होंने तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण बूढ़ा तालाब की तर्ज पर किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा, शहर की सुंदरता बनाए रखना ही नगर निगम का मुख्य उद्देश्य है.