तवांग में झड़प पर सदन स्थगित होने पर गृहमंत्री बोले- हमारे सैनिकों ने बहादुरी दिखाई, भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प को लेकर संसद में भारी हंगामा हुआ। इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस दोगला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत की एक इंच जमीन पर चीन ने कब्जा नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने बहादुरी दिखाई।

उधर, लोकसभा में विपक्ष PM के जवाब की मांग पर अड़ा। उधर, राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी की। यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में तवांग झड़प का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चीन ने तवांग में हमारी सीमा में घुसपैठ की। यह बेहद गंभीर मामला है।

बाद में दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित हो गए। सरकार ने कहा कि डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह लोकसभा में 12 बजे और राज्यसभा में दोपहर 12.30 बजे बयान देंगे। संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले राजनाथ ने अपने घर पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इसमें फॉरेन मिनिस्टर एस. जयशंकर, CDS लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत तमाम अधिकारियों ने जानकारी दी।