स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या भाजपाइयों ने निकाली बाइक रैली, भारत माता की महाआरती में उमड़े शहरवासी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या आज राजधानी में बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपाइयों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. स्कूली बच्चों ने भी एक किलोमीटर तक तिरंगे की यात्रा निकाली.

बाइक रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और शहर में भ्रमण करते हुए भारत माता चौक में रैली का समापन किया. यहां भारत माता की महाआरती की गई. समापन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल हुए. रायपुर के 51 ब्राम्हणों ने मंत्रोच्चार के साथ भारत माता की महाआरती करवाई. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए. आरती के बाद भारत माता चौक में आतिशबाजी की गई.

Exit mobile version