आनलाइन आईपीएल सट्टा की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश, 9 सटोरिये गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आईपीएल शुरू होते ही एक बार फिर क्रिकेट सट्टेबाज एक्टिव हो गए हैं। आए दिन पुलिस सट्टेबाजों के ठीकानों में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। राजधानी पुलिस ने थाना टिकरापारा अंतर्गत दुर्गा चौक में आनलाइन आईपीएल सट्टा की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं टिकरापारा थाना पुलिस की टीम के द्वारा दबिश दी गई जिसमें 9 आईपीएल सटोरियों को करोड़ों के आनलाइन हिसाब के साथ गिरफ़्तार किया गया। आरोपियों के पास से 9 मोबाइल, नगदी सहित टीवी भी जब्त की गई है। सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट के साथ-साथ आईपीसी की धारा 188,269,270 के तहत लॉक-डाउन के उल्लंघन की धाराओं में भी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ़्तार किए गए आरोपियों के नाम

भुनेश्वर धुरंधर, हितेश हसवानी, देवाशीष मरकाम, हिमांशु पालपानी, जितेंद्र बंशीवाला, अभिषेक सिंह, दानेश्वर राघपुत, मिश्चल शुक्ला, मेडुल पारपानी

पुरानी बस्ती इलाके में भी एक युवक 15 हजार नगदी सहित पकड़ाया

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में रहने वाले सागर कुमार को पुलिस ने लाख की सट्टा पट्टी और 15 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी किंग्स इलेवन बनाम रॉयल चैलेंजर्स के मैच का सट्टा लिख रहा था। पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।