केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83वें स्थापना दिवस के अवसर पर 65 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, तुलसी बाराडेरा कैम्प, रायपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विजय कुमार सिंह, कमाण्डेट 65 बटालियन में मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल (भा.पु.से.) विशेष महानिदेशक, मध्य अंचल, रायपुर का पारगमन शिविर 65 बटालियन में स्थित शहीद स्मारक पर स्वागत किया.

अपर महानिदेशक ने पारगमन शिविर स्थित शहीद स्मारक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्य अतिथि ने उपस्थित अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारजनों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83वें स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी. साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और जवानों को इस दिन के महत्वता के संबंध में और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गौरवपूर्ण इतिहास के संबंध में अवगत कराया.

इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने बटालियन के क्वार्टर गार्ड में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने चुनाव ड्यूटी के दौरान लोकतंत्र को कायम रखने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों को भी मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. यह बल आज लगभग 247 बटालियनों की नफरी तथा कोबरा बटालियन, द्रुत कार्य बल (आर.ए.एफ.) एवं महिला बटालियन के साथ विश्वभर का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल बन कर उभर चुका है.

आज देश के उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सल प्रभावित सूदूर एवं दुर्गम क्षेत्रों, जंगलों में हमारे बल की सघन तैनाती है और विगत 83 वर्ष में देश के नागरिकों की आतंरिक सुरक्षा खतरों से रक्षा के साथ शांति व्यवस्था कायम रखते हुए इस बल ने विश्वसनीय छवि कायम की है. साथ ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साहस और व्यवसायिकता की व्यापक रूप से प्रशंसा करते हुए बताया कि पिछले 83 वर्षों से यह बल देश सेवा के प्रति पूर्णतया समर्पित रहा है. आंतरिक सुरक्षा अशांति के हालात हो, उग्रवाद आतंकवाद या नक्सलवाद हो, दंगे फसाद हो या फिर चुनावी उथल-पुथल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान हर मोर्चे पर विघटनकारी शक्तियों का डटकर मुकाबला करते हैं.

इस अवसर पर वाहिनी कमाण्डेंट विजय कुमार सिंह द्वारा साकेत कुमार सिंह, (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर, राजकुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर, संजय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज रायपुर, बलराम बेहरा, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, रायपुर का इस वाहिनी में पधारने पर हार्दिक आभार व्यक्त करने के साथ धन्यवाद प्रकट किया. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष महानिदेशक और महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर द्वारा वृक्षारोपण किया गया.