शादी के लिए लड़की देख वापस जा रहे बाइक सवार युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। महासमुंद से 15 किमी दूर खल्लारी थाना के ग्राम हाड़ाबंद में ट्रक के ठोकर से मोटर सायकल सवार की मौत होने पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक दिनांक 21 अक्टूबर शनिवार को तेजराम साहू, चंद्रशेखर साहू एवं चैतराम यादव ग्राम पसौद थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद निवासी अपने दोपहिया वाहन से शादी के लिए लड़की देखने बागबाहरा आये थे। वहीं से फिर देर शाम वापस पसौद जा रहे थे। रात्रि लगभग 8 से 9 बजे के बीच हाड़ाबंद रेलवे ओव्हरब्रीज के ऊपर में महासमुंद के तरफ से उड़ीसा जा रहे ट्रक सीजी 04 एमआर 4208 के वाहन चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलतो हुए सामने आ रहे मोटरसायकल हिरो डिलक्स गाड़ी क्रमांक सीजी 04 एमआर 5884 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे बाइक के पीछे बैठे चेतराम यादव के चेहरा एवं बायां हाथ में चोट लगने से मृत्यु हो गया एवं बाइक के चालक चन्द्रशेखर साहू बाइक सहित ट्रक में फंस जाने से कुछ दूरी तक फिसलना लगा, जिससे अंदरुनी चोट लगने से मृत्यु हो गया। एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध 304, ए आईपीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Exit mobile version