गरियाबंद। जिले में नाबालिक लडकी के दैहिक शोषण का मामला सामने आया है. पीडिता के मना करने पर आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बनाया. उसके बाद वायरल करने की धमकी देकर उसका दैहिक शोषण किया. आरोपी ने बाद में अश्लील वीडियो को वायरल भी कर दिया. फिंगेश्वर पुलिस ने मामले ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिनमे दो नाबालिक भी शामिल है.
पीडिता ने फिंगेश्वर थाना में मामले की शिकायत दर्ज करायी थी. पीडिता ने अपनी शिकायत में बताया कि लालपुर निवासी सोमनाथ साहू ने उसका दैहिक शोषण किया है. आरोपी ने प्रेमजाल में फांसकर 17 अगस्त के दिन पीडिता को अपने घर बुलाया. उसके बाद जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये.
पीडिता को सोमनाथ की ये हरकत अच्छी नहीं लगी. उसने सोमनाथ से उससे रिश्ता तोड़ लिया. इसके बाद सोमनाथ ने बहला फुसलाकर वीडियो काल पर पीडिता का अश्लील वीडियो बना लिया. सोमनाथ ने पीडिता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह पीडिता को अपनी हवस का शिकार बनता रहा.
पीड़िता के मना करने के बाद भी सोमनाथ ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. आरोपी सोमनाथ साहू द्वारा 2 अन्य नाबालिक बालकों के पास उसे शेयर कर दिया. नाबलिकों ने उसे आगे शेयर कर दिया. पीडिता को जैसे ही इसकी जानकारी लगी उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी.
आरोपी गिरफ्तार
नाबालिक पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने 376(2)(ढ) भादवि, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया. मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया. जिसमे ओ नाबालिक भी शामिल है. पुलिस ने सोमनाथ साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया. वहीं दोनों नाबालिक बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया.
थाना प्रभारी वेदवती ने बताया कि प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. आरोपी द्वारा पीडिता को डरा धमका कर अपना शिकार बनाया जा रहा था. पीडिता के मना करने के बाद भी आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामले में शामिल तीन ओपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की गयी है.